
झांसी। मऊरानीपुर के SDM अजय कुमार इन दिनों अपनी अनूठी कार्यशैली के चलते चर्चा में हैं। अतिक्रमण हटाने से लेकर नगर को स्वच्छ बनाने और आवारा जानवरों की समस्या से निजात दिलाने तक, उन्होंने कई अहम कदम उठाए हैं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है, वह खुद स्कूल में बच्चों को गणित पढ़ाते नजर आए।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान पढ़ाया गणित –
दरअसल, एसडीएम अजय कुमार अपने अधिकारियों के साथ मऊरानीपुर के दुर्गापुर गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि विद्यालय में तीस बच्चों के नामांकन के बावजूद सिर्फ 12 छात्र ही उपस्थित थे। इस पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने कक्षा में जाकर बच्चों को गणित पढ़ाना शुरू कर दिया। उनके पढ़ाने का अंदाज बच्चों को इतना पसंद आया कि वे बड़े ध्यान से उनके द्वारा समझाए गए गणित के सवालों को हल करने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो –
एसडीएम अजय कुमार के गणित पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं। आमतौर पर प्रशासनिक अधिकारी आदेश देते नजर आते हैं, लेकिन उनका यह शिक्षक वाला रूप लोगों के लिए प्रेरणादायक साबित हो रहा है।
शिक्षा को लेकर गंभीर हैं एसडीएम –
उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
उनकी यह पहल न केवल झांसी बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है। उनकी यह कार्यशैली दर्शाती है कि अगर प्रशासन और समाज मिलकर काम करें तो शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।