पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में खुलेंगे कई राज, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है। राघवेंद्र का ओपन हुआ मोबाइल कई लोगो के चेहरे से नकाब हटा देगा। हत्यारे और उनके सम्पर्क में आने वाले लोग बच नही पाएंगे।

पत्रकार हत्याकांड पर पुलिस की नजर

पत्रकार राघवेंद्र का मोबाइल जब गत दिवस पुलिस ने खोला तो उसमें कई ऐसी चीजें मिली है। जिनसे पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने बेहद मदद मिलेगी। पुलिस उस काल डिटेल के सहारे आगे बढ़ रही है जिससे आखिरी काल की गई थी और उन्हें बुलाया गया था। यही नही सीसीटीवी कैमरा में भी उनकी बाइक के पीछे मुह बांधे दो बाइक सवार निकले है। पुलिस संदिग्धों की हर गतिविधि पर निगाह लगाए हुए है।

पुलिस के हाथ लगे बेहद अहम सुराग

ऐसा नही की इस मामले में पुलिस चुप बैठी है। पुलिस के हाथ बेहद अहम सुराग लगे है जो कि कातिलो तक पहुचाने में मदद करेंगे। इस दौरान पुलिस ने एक नही कई लोगो से पूछताछ भी की है। जिन जिन लोगो पर पुलिस को शक है पुलिस उनकी पूरी कुंडली ही नही उनके राघवेंद्र के साथ हुई बातचीत और रिश्तों की खटास भी खंगालने में जुटी हुई है।

कई करीबियों से हो रही पूछताछ

सूत्र बताते है कि पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने कई करीबियों से पूछताछ की है। बताया जाता है कि यह करीबी राघवेंद्र के हर राज को जानते थे। वह उनके बेहद करीबी थे। जिससे पुलिस ने उनसे काफी देर तक पूछताछ की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले