हरदोई: सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन सख्त, डीएम-एसपी ने दिए कड़े निर्देश

  • जिले में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

हरदोई । जिले में प्रदेश की सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम-एसपी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं इसके बाद डीएम एमपी सिंह, एसपी नीरज कुमार जादौन, एआरटीओ संजीव कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी अलर्ट सख्ती कर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

डीएम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं तो वहीं एसपी व एआरटीओ ओवरलोड वाहन, बिना हेलमेट दो पहिया व बिना सीट बेड लगाए चार पहिया वाहनों को न चलने पर भारी मात्रा में चालान कर रहे हैं। डीएम ने सड़क सुरक्षा पर कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन अवश्य करे। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें व चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट भी लगाएं। कहा कि वाहन गति को नियंत्रित रखें तथा वाहन की नियमित देखभाल करें, जैसे कि टायर की जांच, ब्रेक की जांच, आदि। वाहन चलाते समय सावधानी रखना आवश्यक है।

यातायात की जानकारी रखें और यातायात की स्थिति के अनुसार वाहन चलाएं। जिलाधिकारी ने वाहन की सुरक्षा जांच करने और वाहन को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा उन्होंने आमजनमानस से आपातकालीन सेवाओं की जानकारी रखने जैसे पुलिस, एम्बुलेंस, आदि साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक बनने और अन्य लोगों को भी नियमों को बताने और जागरूक करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में हेलमेट आदि को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन