भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने किया खंडित: गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर किया रोड जाम

बुलंदशहर। यूपी के जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मौजपुर पार्क में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा खंडित करने के मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। मौके पर पहुंचे बसपा जिला अध्यक्ष सतीश सागर ने बताया कि थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मौजपुर पार्क में कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया गया।

उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अराजक तत्व पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक