
- पत्रकार एकता एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री से सम्बंधित भेजा ज्ञापन
- सीतापुर में हुए पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड में पत्रकारों ने जताया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
हरदोई। बिगत दिवस जनपद सीतापुर में दिनदहाड़े दैनिक जागरण पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में सोमवार को हरदोई में पत्रकार एकता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा निकाले गए जुलूस’ से शहर का जर्रा-जर्रा दहल उठा। पत्रकारों की एक ही आवाज कि पत्रकार के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, पत्रकारों के लिए कानून लागू हो, पत्रकारों ने अंबेडकर पार्क निकट पी डब्लू डाक बंगला हरदोई से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन में पत्रकारों ने सरकार से मांग की है कि सच लिखने वाले पत्रकार को गोली मारकर हत्या करने बालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सभी हत्यारों को फांसी दी जाए और उनके मकानों पर बुल्डोजर चलाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने सरकार को बताया कि सीतापुर में ही पत्रकार की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष है पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से मांग की है कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और मृतक की पत्नी को नौकरी दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाए।
उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश राठौर,इमरान खान मानवेन्द्र कुमार, मुईन खान,राशिद खान, लाल मोहम्मद, कपिल मिश्रा,उर्फ लकी, नवनीत शुक्ला, मो० उमर खां, प्रदीप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अंकित कुमार, अंजार हुसैन, पवन वाजपेई, आदिल खान, विनय शुक्ला, अवनीश कुमार, राम-लखन गौतम, सरोज तिवारी, इमरान खान, सर्वेश सिंह, मो० जाकिर, ओपी सिंह सोमवंशी, सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।