झांसी: बुंदेली वीरांगनाओं को राज्यपाल ने किया सम्मानित

  • राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने राजभवन, लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और विभिन्न विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता से चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

बुंदेलखंड से उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित होने वाली महिलाओं में सुश्री नीति शास्त्री (झाँसी), रेखा अहिरवार (जल सहेली) को सामाजिक सेवा और नेहरू महाविद्यालय, ललितपुर की छात्रा प्रिंसी दुबे को भाषण प्रतियोगिता के लिए सम्मानित किया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ अचला पाण्डेय, सह समन्वयक डॉ. नेहा मिश्रा भाषण प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ शैलेन्द्र तिवारी सहित 06 सदस्य की टीम माननीय कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय के निर्देशन में राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।

राज्यपाल महोदया ने नारी शक्ति के विभिन्न क्षेत्रों में अप्रतिम योगदान को रेखांकित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया। प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे से आज भेंट की। कुलपति ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

राजपाल द्वारा हाल ही में किए गए वृहद कार्यक्रम पढ़े विश्वविद्यालय बड़े विश्वविद्यालय दहेज मुक्त भारत नशा मुक्त भारत जैसे कार्यक्रम आयोजित करना बताता है कि माननीय कुलाधिपति सामाजिक समस्याओं के समाधान के प्रति सजग एवं कार्यशील है। विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक भूमिकाओं का निर्वहन कुलपति के मार्गदर्शन में कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन