
पडरौना, कुशीनगर। एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियशल लर्निंग प्रोग्राम (SPEL)-2.0 के तहत उदित नारायण डिग्री कालेज पडरौना एवं बुद्धा पीजी कालेज कुशीनगर से आये छात्रों को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस और प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही पुलिस कार्यालय की अन्य शाखाओं का भ्रमण कराकर पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी/सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय, सहायक नोडल अधिकारी/निरीक्षक रामचन्द्र राम व शिक्षक, छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एसपी श्री मिश्र ने छात्रों को कानून और आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था आदि विषयों पर जानकारी दी। तत्पश्चात छात्रों को सूक्ष्म जलपान कराकर पुलिस कार्यालय में लोक शिकायत प्रकोष्ठ, मानवाधिकार सैल, रिट सैल, मॉनटरिंग सैल, साइबर थाना, महिला सहायता प्रकोष्ठ आदि एवं थाना कोतवाली पडरौना से नोडल एसआई आकाश वर्मा व थाना कसया के नोडल रहे निरीक्षक श विज्ञानकर सिंह ने थानों का भ्रमण कराया व कार्यालय में किये जा कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
छात्र व छात्राओं को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे- फ्राड स्कीम, .APK फाइल फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, अपरिचित नम्बर से कॉल कर होने वाले फ्राड, एआई के द्वारा फोटो वीडियो एडिट कर होने वाले फ्राड आदि के बारे में बताते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताते हुए साइबर सम्बन्धी शिकायतो हेतु सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 1930 के बारे में बताया गया ।
पुलिस की औपनिवेशिक काल से जुड़ी नकारात्मक छवि को बदलने और उसे समाज में एक सहयोगी और जिम्मेदार भूमिका अदा करना उद्देश्य रहा। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को पुलिसिंग के जटिल कार्यों की व्यावहारिक जानकारी देगा, बल्कि उन्हें समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के प्रयासों में भी प्रेरित करेगा।