महराजगंज: नवनिर्मित मकान में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

परतावल, महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में एक नवनिर्मित मकान में लावारिस लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। दोपहर में लगभग चार बजे परतावल महराजगंज मार्ग पर हठ्ठी माता मंदिर से सौ मीटर पहले बगीचे में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे तभी बगीचा के सटे नवनिर्मित मकान में अंदर एक शव को देख शोर मचाना शुरू कर दिये।

जिससे आसपास के लोग इक्क्ठा हो गये।स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना निकट के परतावल पुलिस चौकी पर दिया सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल अपने टीम के साथ पहुचें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह व्यक्ति रोड पर बहुत दिनों से घूमता था कुछ कम दिमाग का था कही भी सो जाता था। इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अभी शव का शिनाख्त नहीं हो पायी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन