सीतापुर: पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकार संगठनो ने किया पैदल मार्च

  • जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

सीतापुर। महोली तहसील के दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार राघवेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पत्रकारों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। नेहरू हाल में बैठक कर पत्रकारों ने डीएम तथा एसपी कार्यालय तक पैदल मार्च किया और दोनों अधिकारियों को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। सोमवार को विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष समेत विभिन्न समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार नेहरू हाल में उपस्थित हुए। जहां पर शोक सभा का आयोजन किया गया तथा सभी ने मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन व्रत रखा।

इसके बाद संगठनों के लीडरों ने घटना को दुखद बताते हुए घटना की निंदा की और हत्या का खुलासा जज्ल्द ना होने पर आंदोलन करने की बात कही। इसके बाद सभी पत्रकारों ने परिजनों से मिलने की भी बात रखी गई। तत्पश्चात वहां से निकलकर सभी नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक गए और वहां पर एक ज्ञापन डीएम अभिषेक आंनद को सौंपा। वहां से निकलने के बाद पत्रकारों का काफिला लालबाग होते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा जहां पर सभी ने एसपी से वार्ता की और मांग की जो भी असली आरोपी है उन्हें ही पकड़ा जाए किसी भी निर्दोष को ना फंसाया जाए।

साथ ही पत्रकारों ने राघवेंद्र के हत्यारों को एनएसए के अंतर्गत जल्द गिरफ्तार करने, पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिलाए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने, मृतक पत्रकार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा कराए जाने और पत्रकार की पत्नी को उसकी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दिलाए जाने संबंधी मांग रखी।

इस मौके पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन (उपजा) के जिलाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, एनयूजेआई के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, श्रमजीवी पत्रकार संघ के पंकज सक्सेना समेत सैकड़ों की संख्सा में पत्रकार आदि मौजूद रहे। वहीं पत्रकार के गृह तहसील महोली में भी पत्रकारों ने आज प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन