
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत शाहपुर रसलपुर में जमीनी विवाद को लेकर कोई मारपीट में चार लोग घायल हो गए।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसमे रामतेज व प्रवीण की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर रसूलपुर में प्रवीण सिंह व अमीन के बीच जमीनी विवाद चल रहा था।
सोमवार की सुबह अमीन अपने कुछ साथियों सफीक इमरान आदि को लेकर उस जमीन पर टीन शेड रखने का प्रयास करने लगे । इसका जब प्रवीण सिंह ने विरोध किया। तो उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनका सिर फट गया उन्हें बचाने पहुंचे रामतेज यादव, प्रदीप व पिंटू भी पिंटू को भी विपक्षीगणो ने धारदार हथियार से घायल कर दिया।
शोर शराबा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी गई।प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे तब जाकर हालात काबू मे आये।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रामतेज यादव के पुत्र की ओर से नामजद तहरीर मिली है। कई लोगो को हिरासत मे लिया गया है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।