
बुलंदशहर। अरनिया थाना पुलिस और भैंस चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है। चैकिंग के दौरान भेस चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की पुलिस की जबाबी फायरिंग में भैंस चोर शौकीन के दोनों पैरो में गोली लगी है। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस कमिंग जारी है।
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश शौकीन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा 315 , एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस एक पिकअप गाड़ी, एक कटर ,एक रस्सा को बरामद किया है।
पकड़े गए बदमाश पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के बलराऊ के निकट बम्बे पर पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़ हुई हैं।