
- चकमार्ग के दोनों ओर खड़ी फसल फिर कैसे हो गई मिट्टी की पुराई
फतेहपुर । योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस पर काम का रही हो मगर फतेहपुर जिले में इसका कोई असर नहीं है ! शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में करोड़ों रुपए प्रतिवर्ष जनपद के विकास पर खर्च होते हैं ! जहां अंतिम पंक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य होता है ! लेकिन व्यवस्था में शामिल कलंदरो की वजह से सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है अफसर भी कमीशन में बंधे नज़र आ रहे हैं !
बता दे कि मलवां विकास खण्ड के मदोकीपुर गांव में राजेश मास्टर के खेत से परिहारन डेरा मार्ग तक मिट्टी पुराई का कार्य मनरेगा योजना से कागजों में चल रहा है ! बाकायदा मास्टररोल भी जारी कर दिया गया है मगर इसकी जमीनी हकीकत सच्चाई से कोसों दूर है ! बताते हैं कि मार्ग के दोनों ओर जब फसल खड़ी है ऐसे में मिट्टी पुराई कार्य कैसे हो सकता है। रविवार को मार्ग की जीपीएस फोटो इंटरनेट में डालकर एक एक्स ऐप के माध्यम से ग्रामीणों ने डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की है ! कहा कि जब जमीन में काम नहीं हुआ तो मास्टर रोल कैसे जारी हो गए !
इस मामले में बिना मिट्टी पुराई भुगतान होने ही वाला था कि शिकायत पर फाइल में ब्रेक लग गया। लोगों ने बताया कि गांव में ऐसे कई कामों का भुगतान हो गया है जो वास्तव में हुए ही नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के कार्यों की जांच की मांग की है जिससे भ्रष्टाचार सामने आ सके। इस बाबत डीसी मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रकरण जानकारी में है फाइल तलब की है संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है जांचकर कार्रवाई की जाएगी !