फतेहपुर: अपमिश्रित शराब के साथ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दबोचा, भेजा जेल

  • भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब की बरामद

खागा, फतेहपुर । आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जुर्म जरायम के कारोबार में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए अवैध शराब व मादक पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बीती देर शाम किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँवो संगोलीपुर व एकडला में आकस्मिक दबिश देकर तीन अवैध शराब कारोबारियों जिनमे संगोलीपुर निवासी अभियुक्त अवधेश नारायण पुत्र धनराज निवासी ग्राम संगोलीपुर जिसकी निशानदेही में पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।

जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। वहीं एकडला गांव से अभियुक्त जयकरन यादव पुत्र प्रमोद यादव जिसकी निशानदेही में पुलिस टीम ने लगभग 98 अदद देशी शराब पावर हाउस ब्रांड की बरामद किया है।

इसी गांव के ही निवासी अभियुक्त बृजेन्द्र उर्फ प्रमेस यादव पुत्र शिव प्रसाद की निशानदेही में पुलिस टीम ने लगभग 79 अदद अवैध द 200 एमएल की पावर हाउस ब्रांड की देशी शराब बरामद किया है, बरामद शराब की कीमत लगभग पचास हजार आंकी गई है। बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया, जबकि अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

पुलिसिया पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने उन्हें शराब की खेप उपलब्ध कराने वाले कुछ सहयोगी साथियो के नाम भी स्वीकारे हैं, जिनकी भूमिका की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है, जिनके खिलाफ भी पुलिस ने सख्त विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन