
- बंद कमरे में दी पुलिसिया कार्यवाही की दी धमकी, किया गाली गलौज, आडियो वायरल !
खागा, फतेहपुर । विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव निवासी किसान खुन्नी सिंह ने डीएम को लिखित शिकायती पत्र देकर तहसीलदार न्यायिक खागा के ऊपर उसकी जमीन की वरासत दर्ज करने के नाम पर एक लाख रुपये प्रति बीघे की दर से पांच लाख रुपये रिश्वत मांगने व रिश्वत की अदायगी में असमर्थता जताने पर उसके जमीन की वरासत दूसरे के नाम करने के गम्भीर आरोप लगाए थे।
डीएम रविन्द्र सिंह ने आरोपी तहसीलदार न्यायिक जगदीश सिंह को कड़ी फटकार लगाई थी, जिन्होंने मामले की जांच के बाद सख्त विभागीय कार्यवाही के लिए भी चेताया था, बकौल पीड़ित आरोपित तहसीलदार ( न्याययिक) जगदीश सिंह ने उसे बातचीत व वरासत करने के लिए बयान दर्ज करने के बहाने अपने ऑफिस बुलवाया !
आरोप है कि पीड़ित किसान के पहुंचते ही आरोपित तहसीलदार ( न्यायिक) जगदीश सिंह ने उस पर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया, जब उसने मना कर दिया तो आरोपित तहसीलदार ने उसे पहले पुलिसिया कार्यवाही की धमकी दी, इस पर भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने धमकी भरे अंदाज में पीड़ित किसान व उसके साथ मौजूद महिला से अभद्रता शुरू कर दिया, जिन्होंने पीड़ित किसान को माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां भी देनी शुरू कर दिया।
जिसका आडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, हालांकि दैनिक भास्कर अखबार वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता। आडियो वायरल होंते ही तहसील प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कम्प मच गया, डीएम रविन्द्र सिंह ने वायरल ऑडियो समेत पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।