महराजगंज: चर्चा का केन्द्र बना राजकीय बीज गोदाम पर लगा सिलापट्ट

महराजगंज। सदर ब्लाक के राजकीय कृषि बीज गोदाम पर लगा सिलापट्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। राज्य वित्त योजना के तहत वर्ष 2024-25 में विकास खंड अधिकारी परिसर में कृषि गोदाम का मरम्मत एवं बाउंड्री कार्य का लोकार्पण प्रमुख सदर सोनी कश्यप के कर कमलों द्वारा हुआ दर्शाया गया है। लेकिन उसी सिलापट्ट पर ई. विवेक कुमार गुप्ता का नाम भी अंकित किया गया है।

जिसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।जब दैनिक भास्कर टीम ने राजकीय कृषि बीज गोदाम गई तो वहां नजारा बिल्कुल अलग नजर आया।बीज गोदाम पर हियुवा के पदाधिकारी संजय यादव ने अपना कड़ा विरोध जताया। उन्होंने ने कहा कि शिलापट पर लगें अन्य नाम को तत्काल हटाया जाएं।

उन्होंने कहा कि जो ब्लाक प्रमुख हैं, उसका नाम शिलापट्ट पर लिखा जा सकता है, लेकर जिस व्यक्ति किसी भी पद पर नहीं है, उसका नाम शिलापट्ट पर नहीं लिखा जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन