प्रयागराज: प्रधान संघ के महामंत्री के साथ ब्लाक कर्मचारी ने की अभद्रता, ग्राम प्रधानों में आक्रोश

  • खंड विकास अधिकारी का कार्यालय से अनुपस्थित, प्रधानों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं 

प्रयागराज। जमुनापार अंतर्गत विकास खंड करछना ब्लॉक में तैनात ब्लॉक कर्मचारी अशोक सिंह के द्वारा प्रधान संघ के महामंत्री के साथ अभद्रता करने तथा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को प्रधान संघ के महामंत्री धिंतेश तिवारी ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों का लंबित कार्यों की निस्तारण को लेकर ब्लॉक में पहुंचे थे।

जहां उन्हें खंड विकास अधिकारी से मुलाकात करनी थी। लेकिन सुबह 11 बजे तक खंड विकास अधिकारी ब्लॉक नहीं पहुंचे। ब्लॉक में मौजूद सहायक पद पर तैनात अशोक सिंह से मुलाकात हुई और समस्या का निस्तारण करने को कहा। जहां ब्लॉक कर्मचारी द्वारा काम करने से इनकार कर दिया गया। महामंत्री द्वारा काम न करने की वजह पूछी गई तो आरोप है कि उक्त कर्मचारी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगा।

दोनों के बीच हो रहे वाद-विवाद को देख ब्लॉक में मौजूद कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वही पर मौजूद एडीओ पंचायत राम शिरोमणि त्रिपाठी ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। लेकिन महामंत्री मानने को तैयार नहीं हुई ।  इसकी जानकारी अन्य ग्राम प्रधानों को हुई तो वह सभी ब्लॉक पहुंच रहे हैं। महामंत्री ने कहा कि जब तक उक्त कर्मचारी सामूहिक रूप से अपनी गलती स्वीकार नहीं करेंगे। तब तक ब्लॉक का तालाबंदी कर सभी कार्य प्रभावी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन