मिर्ज़ापुर: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

मिर्ज़ापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के लहुरियादह गांव में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अपनी ससुराल से लौट रहे बाइक सवार दपत्ति सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्रयागराज जिले के खीरी थाना क्षेत्र के मोजरा लेड़ियारी गांव निवासी 45 वर्षीय अच्छे लाल कोल अपनी 42 वर्षीय पत्नी मंजू कोल के साथ सोमवार को भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित ससुराल गए थे। रात में खाना खाने के बाद दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। लगभग रात 9 बजे, जब वे लहुरियादह गांव के पास स्थित जायसवाल ढाबा के पास पहुंचे, तो तेज गति में होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही ड्रमंडगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज और एसआई काशी सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तत्काल न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने अच्छे लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मंजू को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन