सीतापुर: पत्रकार हत्याकांड में लखनऊ से आए पत्रकारों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

  • महोली के पत्रकार राघवेन्द्र हत्याकांड में अभी भी नहीं हो सका खुलासा

सीतापुर। मंगलवार को लखनऊ से आए श्री बालाजी पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन और मीडिया संगठन द्वारा पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपने के लिए सीतापुर पहुंचे। बता दे दो दिन पूर्व सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर के निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। जिले स्तर से लगाकर तहसील स्तर तक लगातार पत्रकारों की तरफ से प्रशासन को ज्ञापन दिए जा रहे हैं और जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर उनको फांसी देने की मांग भी उठा रहे हैं।

फिलहाल लखनऊ से आए हुए पत्रकारों ने पत्रकार हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच हत्या की निष्पक्ष और तेज जांच के लिए एसआईटी या सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाने की भी अपील की है। पत्रकारों की सुरक्षा मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति और जरूरत पड़ने पर पुलिस सुरक्षा देने की व्यवस्था, साथ ही साथ मुआवजा और सहायता मृतक राघवेंद्र बाजपेई पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लख रुपए का मुआवजा और बच्चों की शिक्षा और सरकारी नौकरी की मांग भी की गई है।

लहरपुर में पत्रकारों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन –

लहरपुर-सीतापुर। बीते दिनों महोली के एक दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। बताते चले मंगलवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय के निकट पक्का तालाब तीर्थ पर तहसील क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता और किसान यूनियन के पदाधिकारीयों ने एकत्रित होकर महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मार कर की गई निर्मम हत्या के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध मार्च निकालते हुए लहरपुर मुख्य प्रवेश द्वार, ठठेरी टोला, खत्रियाना चौराहा, अम्बर सरायं होते हुए तहसील गेट पर पहुँच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या का सही व सत्य खुलासा किया जाए एवं हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए। पत्रकार के परिवार को सरकार द्वारा एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। पीड़ित परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जाए व पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाया जाए। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी व सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।

राष्ट्रीय सेवा परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन –

वहीं सीतापुर में राष्ट्रीय सेवा परिषद द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश राय के नेतृत्व में महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्या व पत्रकारों की सुरक्षा के संम्बंध चार सूत्रीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानन्द तिवारी को सौपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकार की हत्या में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी ने बताया सभी ग्रामीण व शहरी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाया जाए। राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य विजय कुमार अवस्थी ने पत्रकार की हत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाय। जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने मृतक पीड़ित पत्रकार के परिवार की सहायता के लिए 50 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की मांग की और मृतक की पत्नी को उनकी शिक्षा के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाय। वही ज्ञापन देने आए सभी पदाधिकारियों ने मौखिक रूप से बताया कि न्यायालय परिषर के मुंशी गोपी यादव कल अपने घर जाते समय बदमाशों ने गोली मार दी उपस्थित लोगो ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफतार के साथ साथ सख्त कार्यवाही की मांग भी की।

ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश राय, राष्ट्रीय महासचिव शिव बालक त्रिवेदी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य विजय कुमार अवस्थी, प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी, जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, जिला महासचिव विजय कुमार शुक्ल,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक प्रजापति जिला उपाध्यक्ष डॉ शांति स्वरुप रस्तोगी, जिला सलाहकार राजीव मिश्रा, अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ राम कुमार कटियार, जिला मंत्री कमलेश मेहरोत्रा, विनीत त्रिवेदी, अधिवक्ता दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हरगांव के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन –

हरगांव-सीतापुर। गत दिनो महोली के पत्रकार राघवेंद्र की दिन दहाडे गोली मार की गई निर्मम हत्या के चार दिन बीत जाने के बाद भी घटना का अनावरण न किये जाने के विरोध मे हरगांव के पत्रकारो द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत बीरसेन को दिया गया। जिसमे हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी,केस को फास्ट ट्रैक मे चलाने की मांग,मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता,मृतक की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी,मृतक के परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ प्रदेश के सभी पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की गई। विकास खंड अधिकारी के कार्यालय पर बने शहीद स्तम्भ पर मृतक पत्रकार की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर चन्द्रमोहन तिवारी, अनूप रस्तोगी, वीरेन्द्र सिंह सेंगर, दिनेश मिश्र, राजेन्द्र शुक्ला, सुमित शुक्ला, प्रताप तिवारी, सिद्धेश्वर सिंह, सुनील गुप्ता, विनय कुमार सिंह, कौशलेंद्र सिंह, अनुज कुमार, अनुराग पाण्डेय, अर्पित त्रिवेदी सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, प्रशासन पस्त –

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सीतापुर द्वारा आज मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद को सौंपा गया। बीते कुछ दिनों में जिस प्रकार बेखौफ बदमाशों ने घटनाओं को अंजाम दिया उससे आम जन मानस में डर व्याप्त है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि हत्या, गोलीकांड जैसी घटनाओं को अंजाम देने में बिल्कुल भी प्रशासन या सजा का डर नहीं दिख रहा। बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े समाज के छोटे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े पत्रकार की गोलियो से भूनकर हत्या कर देते है।

इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री अभिषेक बाजपेई, विभाग संयोजक अमन अवस्थी, जिला सह संयोजक/प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दिव्यांशी बंगाली, प्रदेश सह छात्रा कार्य संयोजक साक्षी शुक्ला, रूबी गुप्ता, अमन दीक्षित, हर्षित पाण्डेय, अमित नाग, गोपाल मिश्रा, अनुराग मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा, रचित शुक्ला, कामरान आरिफ, आयुष मिश्रा, मयंक मिश्रा, मानस त्रिपाठी, प्रियांशु राठौर, आदर्श पाल, प्रशांत श्रीवास्तव, आयुष अवस्थी, कार्तिकेय मिश्रा, कार्तिक शुक्ला, प्रबल बाजपेई, शिवम् वर्मा, सचिन अवस्थी, दिव्यांश अवस्थी, नैमिष अवस्थी, श्रेय शुक्ला, ऐश्वर्य शुक्ला आदि कार्यकर्ताओं को उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन