
मोंठ, झांसी। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मोंठ नगर के सर्विस रोड पर एक विवाह घर के पास हुई, जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोंठ के समीपवर्ती ग्राम चेलरा निवासी अनीत वर्मा (22), पुत्र मगनलाल वर्मा अपनी बाइक से मोठ बाजार की ओर आ रहा था। जैसे ही वह सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी मोंठ से झांसी जा रही एक रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अनीत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में उसका एक पैर बुरी तरह टूट गया और हड्डी घुटने के बाहर निकल आई।
घटना के बाद स्थानीय राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बस और बाइक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई या फिर कोई अन्य कारण था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।