
- वितरण न होने से होली त्योहार की चिंता
प्रयागराज। होली का त्योहार नजदीक है, लेकिन प्रयागराज के जमुनापार क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में राशन की दुकानों में अब तक खाद्यान्न वितरण शुरू नहीं हुआ है। 11 मार्च तक किसी भी कोटेदार को पूरा राशन नहीं मिला, जिससे गरीब, मजदूर और किसान वर्ग की चिंता बढ़ गई है।
आधा-अधूरा पहुंचा खाद्यान्न, कोटेदार असमंजस में
कोटेदारों के अनुसार, कुछ दुकानों पर केवल गेहूं आया है, तो कुछ पर सिर्फ चावल। कुछ जगहों पर दोनों अनाज मिल गए हैं, लेकिन चीनी और बाजरा नहीं पहुंचा है। कोटेदारों ने बताया कि “जब तक बाजरा नहीं आएगा, तब तक मशीन नहीं खुलेगी और वितरण संभव नहीं होगा।”
इस माह सफेद राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल और बाजरा देने का प्रावधान है, जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों को इसके साथ चीनी भी मिलनी चाहिए। लेकिन बाजरा और चीनी न पहुंचने से अब तक वितरण अटका हुआ है।
गांवों में राशन न पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी
शंकरगढ़ ब्लॉक के कपारी, गाढ़ा, कटरा, शिवराजपुर, बसहरा, पूरे बघेल, कल्याणपुर समेत कई गांवों में राशन न मिलने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी आपूर्ति में देरी से त्योहार फीका पड़ सकता है।
ग्रामीणों की पीड़ा
रामकली देवी (गृहिणी): “होली पर बच्चों के लिए गुड़-चीनी से मिठाई बनाने की सोच रही थी, लेकिन राशन ही नहीं आया तो त्योहार कैसे मनाएं?”
हरिश्चंद्र (मजदूर): “रोजाना की मजदूरी से ही घर चलता है, अगर सरकारी राशन समय पर नहीं मिला तो त्योहार फीका पड़ जाएगा।”
रमेश प्रजापति: “हम तो मेहनत कर रोज कमाते-खाते हैं, लेकिन राशन का इंतजार कर रहे हैं। त्योहार पर कुछ अच्छा खाने की उम्मीद थी, अब वह भी अधूरी लग रही है।”
किसानों के लिए भी मुश्किलें बढ़ीं
रामसजीवन यादव (किसान): “फसल पहले ही कम हुई, ऊपर से त्योहार के समय राशन भी नहीं मिल रहा। सरकार कहती है कि गरीबों को अनाज मिलेगा, लेकिन समय पर न मिले तो कोई फायदा नहीं।”
बबलू पटेल: “गांव में होली के समय खीर-पूड़ी बनती थी, लेकिन राशन की कमी से त्योहार पहले जैसा नहीं रहेगा।”
नगर पंचायत के 12 वार्डों में भी राशन की किल्लत
शंकरगढ़ नगर पंचायत के वार्ड 1 से 12 तक के लोगों को भी राशन न मिलने से परेशानी हो रही है। कुछ वार्डों में गेहूं और चावल पहुंच चुका है, लेकिन बाजरा और चीनी की कमी के कारण वितरण रुका हुआ है।
प्रशासन दे रहा आश्वासन, लेकिन चिंता बनी हुई है
पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि “जल्द ही जो वस्तुएं नहीं पहुंची हैं, उन्हें भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।” वहीं, अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) ने कहा, “मैं विभाग से लिस्ट लेकर देखूंगा कि क्या कमी रह गई है और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”
अब प्रशासन पर टिकी निगाहें
13 मार्च को होलिका दहन है, लेकिन 11 मार्च तक राशन वितरण शुरू नहीं हुआ। ऐसे में सिर्फ 12 और 13 मार्च ही बचे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या विभाग इन दो दिनों में जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचा पाएगा या गरीबों को बिना राशन ही त्योहार मनाना पड़ेगा? यदि समय रहते खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हुआ, तो होली पर हजारों जरूरतमंद परिवारों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन को तत्काल कदम उठाने होंगे, ताकि गरीबों का त्योहार फीका न पड़े।