
- युवक की पिटाई के दौरान मनबढ़ युवक ने धमकाया
- वीडियो वायरल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ले में बाइक सवार कई युवकों ने एक युवक को सरेराह रोककर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, भुक्तभोगी युवक सदर कोतवाली क्षेत्र का ही पीयूष पटेल बताया जा रहा है, जबकि आरोपी अरशान पुत्र बब्लू बताया जा रहा है, जो कि पठान मुहल्ला आबू नगर निवासी है, जबकि घटना में उसके साथ कई अन्य युवक भी शामिल हैं।
मारपीट के दौरान मुख्य आरोपी अरशान ने दबंगई पूर्वक सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी माँ बहन की गालियां दी, और उनसे भी न डरने की बयानबाजी की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल व आरोपी तथा उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।