बुलंदशहर: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड को लेकर पत्रकारों में रोष, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट संपूर्ण भारत के बैनर तले सीतापुर में पत्रकार के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व मृतक पत्रकार के परिजनों को सहायता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम शिकारपुर को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया जिस तरह से हर रोज देश भर में पत्रकारों की हत्याएं हो रही है पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है हर रोज इन घटनाओं में इजाफा हो रहा है इस पर रोक लगनी चाहिए साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून जमीनी पटल पर बनना चाहिए।

सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्यारों के द्वारा निर्मम हत्या की गई है हथियारों पर रासुका की कार्रवाई की जानी चाहिए। वही मृतक पत्रकार के पारिवारिजनों को सहायता राशि के रूप में एक करोड रुपए व उनके परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन