बुलंदशहर: सिकंदराबाद में 18 बीघा के अवैध कॉलोनी पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर

सिकंदराबाद। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलंदशहर द्वारा विकास क्षेत्रान्तर्गत सिकन्द्राबाद में प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल द्वारा पुलिस बल के सहयोग से विकास क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्गत जोन-सिकन्द्राबाद में प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल द्वारा अवैध कालोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई।

पुलिस बल के सहयोग से साहिद, मुरसलीन एवं अन्य द्वारा सिकन्द्राबद देहात सांवली चौक से पहले, बाईपास रोड, सिकन्द्राबाद पर लगभग 10 बीघा एवं वीरवती पत्नी बलवीर नागर व आरिफ अंसारी द्वारा ग्राम सलेमपुर कायस्थ, सिकन्द्राबाद पर लगभग 08 बीघा में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया।

उक्त ध्वस्तीकरण की कार्रवाई स्थानीय पुलिस बल एवं बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर द्वारा सक्षम प्राधिकारी के निर्देशन में सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता एवं अन्य सहायक स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। ध्वस्तीकरण सीलिंग अभियान प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा० अंकुर लाठर के कुशल मार्गदर्शन में निख्तर चलाया जा रहा है।

प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना मानचित्र स्वीकृति के विकास निर्माण न करें एवं किसी अवैध कालोनी के अन्दर भूखण्ड क्रय विक्रय न करें। प्राधिकरण की सचिव सक्षम प्राधिकारी ज्योत्सना यादव द्वारा बताया गया कि ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग अभियान अनवरत जारी रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन