
[ फाइल फोटो ]
झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गौरारी गांव में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। खेत से चारा लेकर लौटते समय रास्ते में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहर सिंह (34) पुत्र श्रीराम राजपूत के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी करता था। इस घटना के बाद गांव और परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के फूफा जाहर सिंह के अनुसार, मंगलवार शाम को मोहर सिंह अपने खेत से चारा लेने गया था। चारा की गठरी सिर पर रखकर जब वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में ट्रांसफार्मर के संपर्क में आने से उसे तेज करंट लग गया। करंट गर्दन और कंधे में लगने से वह तुरंत बेहोश हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहर सिंह की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके दो छोटे बच्चे हैं – बड़ा बेटा जिगर (5 वर्ष) और ढाई माह की बेटी। बेटी के जन्म के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशी मातम में बदल गई। पत्नी रोशनी का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों की सही देखरेख नहीं होने से यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।