
झांसी। ककरबई पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।यह घटना थाना ककरबई क्षेत्र के ग्राम डुमरई की है, जहां 1 मार्च 2025 को गंगा प्रसाद पुत्र झुल्ली अहिरवार की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की सूचना मृतक की भांजी ने थाना ककरबई में लिखित शिकायत देकर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और 12 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रमेश विश्वकर्मा पुत्र मुरलीधर विश्वकर्मा निवासी डुमरई को उसके खेत पर बनी झोपड़ी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय कानून की धारा 11/25 एवं 103/1 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार झांसी भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास बढ़ा है और हत्या के इस मामले में न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।