
[ फाइल फोटो ]
झांसी। गुरसराय थाना क्षेत्र के मोहल्ला परकोटा बड़ा खेरा में एक किसान ने कर्ज के बोझ और खराब जमीन के चलते आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना बुधवार शाम करीब 5:00 बजे की है, जब 35 वर्षीय किसान संतोष कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मनोहर कुशवाहा ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजनों के अनुसार, संतोष की जमीन उपजाऊ नहीं थी, जिससे उसकी खेती अच्छी नहीं हो पाती थी। इसी कारण उसने लोगों से कर्ज ले रखा था, जिसे चुकाने में वह असमर्थ था। लगातार बढ़ते कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर संतोष ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और संतोष को फांसी के फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरसराय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर गुरसराय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक संतोष अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। करीब 15 साल पहले उसके पिता मनोहर कुशवाहा का निधन हो गया था, जिसके बाद से परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई थी।