श्रावस्ती: वनकर्मी के घर से अवैध लकड़ी बरामद, वन विभाग ने कार्रवाई कर किया मामला दर्ज

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

मल्हीपुर, श्रावस्ती। हरदत्तनगर गिरन्ट वन क्षेत्र के अंतर्गत अवसान कुंडी गांव में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की। इस कार्रवाई का नेतृत्व वन एसडीओ भिनगा और वन क्षेत्राधिकारी हरदत्तनगर गिरन्ट ने किया। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अवसान कुंडी गांव में वनकर्मी (वाचर) अर्जुन कुमार के यहां कीमती जंगली लकड़ी अवैध रूप से रखी गई है।

इस पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके घर पर छापेमारी की और चार बोटा सागौन व एक साखू की लकड़ी बरामद की। वन क्षेत्राधिकारी हरदत्तनगर गिरन्ट राम मिलन ने बताया कि बरामद लकड़ी को वन रेंज कार्यालय लाया गया है और इसे वन अधिनियम के तहत जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वनकर्मी का इस तरह अवैध लकड़ी संग्रह करना गंभीर मामला है और इस पर सख्त कार्रवाई होगी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध लकड़ी कटान और तस्करी रोकने के लिए विभाग पूरी तरह सतर्क है। वनकर्मियों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।

विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध कटान या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन