गर्भवती महिला के मौत के बाद अस्पताल में हंगामा: परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हॉस्पिटल सील

  • अस्पताल पर हुई सीलिंग की कारवाई

बुलंदशहर। जहां खुर्जा कोतवाली के खुर्जा नगर के आर.के पुरम गली न- 2 स्थित अम्बे नर्सिंग होम में चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहाँ चिकित्सकों की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत हो गईं। मृतका महिला के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

खुर्जा के गांव यूसुफपूर मलगौसा निवासी मृतक प्रसूता अफरोज के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गईं।

आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी मृतक महिला की डेड बॉडी को जमीन पर फेंक कर फरार हो गए। इतना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गर्भवती महिला के परिजनों को समझा बूझकर मामले को शांत करवाया।

स्वास्थ्य विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है व मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन