सिद्धार्थनगर: जिम्मेदारों की मिलीभगत से बढ़नी क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा बालू-मिट्टी का अवैध कारोबार

  • स्थानीय प्रशासन के सामने से गुजर रही बालू मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली जिम्मेदार बनें मूकदर्शक

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के शासन स्तर से रोक लगी होने के बाद भी खनन माफिया अवैध ढंग से मिट्टी का खनन करते हुए खुलेआम और धड़ल्ले के साथ सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं। परंतु कोई भी विभाग अवैध खनन के गोरखधंधे पर हाथ डालने को तैयार नहीं है। जिससे जिम्मेदारों की मिलीभगत होने को लेकर लोगों में खूब चर्चा चल रही हैं।

योगी सरकार ने नहर और नदियों से बालू उठाने के साथ ही मिट्टी खनन पर सख्ती से रोक लगाने के मुद्दे को अपनी पहली प्राथमिकताओं में शामिल किया हुआ है। जिसके चलते परमीशन के बिना बालू अथवा मिट्टी का खनन करने वाले वाहनों के साथ ही खनन माफियाओं पर भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया हुआ है। परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी ढेबरुआ थाना अंतर्गत बढ़नी क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। यहां माफियाओं द्वारा नदियों और नहरों के किनारे से अवैध बालू मिट्टी खनन कर जमकर धन बटोरा जा रहा है।

इसके अलावा क्षेत्र मे डढ़ऊल, घरुआर, मलगहिया, गजेहड़ी , धनौरा, धनौरी, बरगदवा, टीशम,भावपुर गुलरी, रोईनिहवा आदि कई स्थानों पर बेखौफ ढंग से धड़ल्ले के साथ मिट्टी खनन का गोरखधंधा चल रहा है। खनन माफिया अपना पूरा नेटवर्क बनाकर अवैध खनन के माध्यम से सरकारी राजस्व को धड़ल्ले से चूना लगा रहे है। परंतु सब कुछ आंखों के सामने होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन से लेकर खनन विभाग भी अंजान बनने का ढोंग करते हुए खामोशी अख्त्यिार किए हुए है।

बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा फल फूलने के बाद भी संबंधित विभागों की चुप्पी आम जनता के गले नहीं उतर पा रही है। लोगों का सीधे तौर पर मानना है कि या तो संबंधित विभागों की अंदरूनी मिलीभगत चल रही है अथवा सियासी दबाव के चलते कोई कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है।

उक्त संबंध में एसडीएम शोहरतगढ़ का कहना है कि अगर कहीं कोई खनन हो रहा है तो गाटा संख्या के साथ सूचित करें, तब कार्रवाई होगी। जबकि एसडीएम साहब द्वारा यह नही बताया गया कि किसी भी जमीन की गाटा संख्या कैसे पता करें ।इसका कोई उपाय नहीं बताया जा रहा है।

क्योंकि किसी जमीन पर कोई बोर्ड नही लगा होता है।जिसे आम आदमी समझ सके। वहीं स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी को अवैध खनन के बारे में कोई जानकारी नहीं रहती है। जबकि इनके नाक के नीचे आंखों के सामने दिन के उजाले में ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ती रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन