विकास कार्य के नाम पर हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार: प्रशासन की आंखों में धूल झोंक दबंग ठेकेदार लगा रहे लाखों का चुना

हमीरपुर । राठ विकासखंड में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई हैं। क्षेत्र पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में लाखों रुपए का गबन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुराने गेट और पुरानी बाउंड्रीवाल में किए गए मरम्मत कार्य को लेकर भारी वित्तीय अनियमितताएं की जा रही हैं।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दबंग ठेकेदारों द्वारा फर्जी तरीके से विकास कार्यों का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन इस भ्रष्टाचार पर आंखें मूंदे हुए है और जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ताकि सरकारी धन का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। जनपद राठ के विकासखंड में हो रहे इस भ्रष्टाचार को लेकर अब लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और वे उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन