
- पुलिस ने हत्या के प्रयास का किया मुकदमा दर्ज
- लूट की घटना को मान रही संदिग्ध
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के गांव छबीलेपुर्वा में घर में सो रहे एक ग्रामीण को सिर में ईट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और चार लाख की नगदी लूट ले गए। पुलिस ने लूट की घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। घायल के भाई ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी नौरंगपुर के ग्राम छबीलेपुर्वा निवासी रामनिवास दिवाकर ने बताया कि 11 मार्च की रात वह अपने निर्माणधीन मकान में सो रहा था। रात करीब 11:00 बजे गांव के ही चंद्रेश दिवाकर ने आवाज दी जिस पर उसने मकान का दरवाजा खोल दिया। चंद्रेश अपने एक अज्ञात साथी के साथ अंदर घुस आए और कुछ देर बातचीत करने के बाद रुपए की जानकारी लेने लगे।
रामनिवास ने बताया कि जब उसने रुपए की जानकारी देने से मना किया तो चंद्रेश के अज्ञात साथी ने सर में ईट मारने की बात कही। और दोनों ने सर में ईट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और कमरे में रखें चार लाख रुपए लूट लिए। और छत से होकर फरार हो गए। शोर मचाए जाने पर ताई रामदेवी व अन्य पड़ोसी मौके पर आ गए जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।
नौरंगपुर चौकी प्रभारी मोहनलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। घायल का आरोप है कि पुलिस मामले को दो दिन तक टरकाती रही। तहरीर देने के बाद भी लूट का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। चंद्रेश और एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मुकदमा तीसरे दिन दर्ज किया है।
घटना के बाद चंद्रेश अपने मकान में ताला लगाकर फरार हो गया। चौकी इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि मामला मारपीट का था जिसका मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। रुपए लूटे जाने की बात संदिग्ध है।