
भास्कर ब्यूरो
प्रयागराज। नैनी रंगों का त्यौहार होली के त्यौहार को देखते हुए नैनी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर तमाम तरह की रंग- बिरंगी पिचकारी एवं डिजाइन दार टोपी की दुकानें सजाई गई है। जहां पर खरीदारों की भीड़ जुटी रहती है।
जैसा कि मालूम हो, रंगों का त्यौहार होली को देखते हुए क्षेत्र के नैनी स्टेशन रोड नैनी बाजार नई बाजार, विनोबा नगर, त्रिवेणी नगर, हनुमान नगर, मलहरा फाटक, शंकर ढाल, कॉटन मिल तिराहा, चकभटाही, एडीए कॉलोनी, पीएसी कॉलोनी, एफसीआई रोड, डांडी, महेवा, मामा भांजा का तालाब, डेरी आदि जगहों पर रंग बिरंगी पिचकारी, डिजाइन दार टोपी, अबीर- गुलाल आदि की दुकानें सजाई गई हैं।
इन दुकानों पर सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ जुटी रही। शाम को भारी भीड़ के चलते सड़कों पर जाम जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र की दुकानें देर रात तक खुली रहती है। सड़कों पर चहल-पहल का माहौल देखने को मिल रहा है।