पूर्वांचल क्रांति दिवस का हिस्सा बने जनता: सांसद शशांक मणि

देवरिया। देवरिया सदर के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया की जनता को पूर्वांचल क्रांति दिवस का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘प्रोजेक्ट अमृत प्रयास’ के तहत 29 मार्च 2025 को देश की प्रथम क्रांति के महानायक मंगल पांडेय और रानी लक्ष्मी बाई की प्रेरणा से ‘पूर्वांचल क्रांति दिवस’ मनाने जा रहे हैं। 29 मार्च का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि इसी दिन हमारे प्रेरणास्रोत मंगल पांडेय ने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ पहली गोली चलाई थी यानी यही वो दिन था जब पूर्वांचल से क्रांति की पहली लौ उठी थी।

इसलिए इस दिन को प्रेरणा मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में हम देवरिया लोकसभा के विकास के लिए बनी रणनीति ‘प्रोजेक्ट अमृत प्रयास’ जो एक नई सकारात्मक क्रांति है, उसको जन- जन की शक्ति से जोड़ने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘पूर्वांचल क्रांति दिवस’ को भव्य रुप में एक नई क्रांति का आगाज करना है ताकि ‘सबके प्रयास’ के माध्यम से जन जन में नवाचार की लौ प्रज्ज्वलित हो सके, और विकसित देवरिया लोकसभा का स्वप्न साकार हो।

इसके साथ ही आपके माध्यम से हम देवरिया लोकसभा की देवतुल्य जनता से अपील करते हैं कि आप 29 मार्च, शनिवार की शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर इस दिवस को उत्सव के रुप में मनाएं।सांसद ने कहा कि 29 मार्च, शनिवार की शाम 5:00 बजे से एक मसाल जुलूस और भव्य झांकी अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी जी की प्रतिमा से निकलेगी जो जीआईसी मैदान तक जाएगी, इसके बाद रात 8:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्वांचल की गरिमा को प्रदर्शित किया जाएगा

सांसद ने कहा कि अमृत प्रयास’ और ‘पूर्वांचल क्रांति दिवस’ के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि देवरिया लोकसभा की जीडीपी को बढ़ाना, रोजगार के सृजन करना, मानवीय ऊर्जा को उजागर करना और पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए इन सभी लक्ष्यों को हासिल करना है। इसके अलावा देवरिया को आकर्षण का केंद्र बनाकर प्रवासी और निवेशकों को आमंत्रित करने का संकल्प है। अमृत प्रयास को लेकर हमने अलग-अलग क्षेत्र के 2000 से ज्यादा अनुभवी लोगों से सलाह ली और देवरिया लोकसभा की जनता से सर्वे के माध्यम से रायशुमारी की, जिसमें किसानों, व्यापारियों, राजनेताओं और डीएम, सीडीओ, सीएमओ के साथ कई विभाग के एक्सपर्ट शामिल रहे। अमृत प्रयास के लिए अपने पांचों विधानसभा के विधायक गण के साथ बैठकें की।

अमृत प्रयास को लेकर हमने राज्य योजना विभाग के साथ बैठक की, MoSPI से सलाह लिया, उद्योगपतियों के साथ बैठकें की जिसमें ओला के संस्थापक ने देवरिया का दौरा भी किया, बाकी कई अन्य लोग आने लिए इच्छुक हैं। इसके साथ ही ‘संविधान सबका प्रयास यात्रा’ के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से स्थानीय मुद्दों पर प्रतिक्रिया भी ले रहे हैं। इसके बाद, अमृत प्रयास को स्थानीय प्रशासन, राज्य प्रशासन, राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ आगे बढ़ाना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन