ट्रेन हाइजेक मामला: बलूच विद्रोहियों का दावा- 214 सैन्य बंधकों को मार डाला, जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार?

क्वेटा । पाकिस्तान में हुई ट्रेन हाईजेक मामले में बलूच लिबरेशन आर्मी ने बड़ा दावा किया है। बीएलए ने जारी बयान में कहा है कि मारे गए सभी 214 बंधक पाकिस्तानी सेना के जवान हैं। मंगलवार को बलूच विद्रोहियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूचिस्तान में बोलन दर्रे के पास हाईजैक कर लिया था। ट्रेन में 450 से ज्यादा लोग मौजूद थे, लेकिन बीएलए ने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जाने दिया था। बीएलए ने 214 पाकिस्तानी सैन्य बंधकों के कब्जे में होने का दावा किया था।


पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात को बंधक संकट के खत्म होने की घोषणा करते हुए बताया कि उसने ऑपरेशन में सभी 33 बीएलए लड़ाकों को मार दिया है। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि उसने संभी बंधकों को छुड़ा लिया है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने बंधकों की रिहाई या बीएलए को हुई क्षति के बारे में कोई वीडियो या तस्वीरें जारी नहीं कीं। इसके अगले ही दिन बीएलए ने बयान जारी कर पाकिस्तानी सेना के दावों को झूठा करार दिया और कहा कि अभी भी बंधक उनके कब्जे में हैं। समूह ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपने जवानों को मरने के लिए छोड़ दिया है।

 समूह ने पाकिस्तानी राज्य पर अपनी मांगों को अनदेखा करने और बंधकों की रिहाई के लिए गंभीर बातचीत में शामिल होने से इनकार करने का आरोप लगाया। बीएलए ने कैदियों की अदला-बदली के लिए बातचीत करने के लिए पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। बीएलए प्रवक्ता जीयांद बलूच ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने सार्थक बातचीत की जगह पुरानी जिद और सैन्य अहंकार को चुनाव और जमीन पर स्थिति को स्वीकार करने में विफल रहा। बलूच ने कहा कि इस जिद के परिणामस्वरूप संभी 214 बंधकों को मार दिया गया है। बलूच ने पाकिस्तान सेना की इस बात के लिए आलोचना की कि वह बीएलए लड़ाकों के शवों को सफलता के रूप में दिखा रही है। उन्होंने कहा कि उनका मिशन कभी भी जिंदा वापस लौटना नहीं था, बल्कि आखिरी गोली तक लड़ना था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन