“खेले शिवाजी होली समर में खेले शिवाजी होली” का स्वयंसेवकों ने किया गायन: धूमधाम से मनाई होली

  • नगर एवं सदर खंड की शाखाओं पर स्वयंसेवकों ने मनाई होली

मिर्जापुर। शुक्रवार को सुबह भारतीय शिशु मंदिर नारघाट के मैदान मे नित्य लगने वाले मंदिर शाखा के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक होली मनाई। संघ स्थान पर पहुचे स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामना दी। मंडल में बैठे स्वयंसेवकगण “खेले शिवाजी होली समर में खेले शिवाजी होली” होली गीत का वीर रस में गायन किये। इस दौरान विभाग प्रचारक, नगर कार्यवाह एवं नपा अध्यक्ष स्वयंसेवकों पर अबीर गुलाल की वर्षा करते रहे। तत्पश्चात कबड्डी और अंत्याक्षरी करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर लोग बधाई देते रहे। प्रार्थना के उपरांत सभी ने ठंडई पान किया।

तत्पश्चात स्वयंसेवकों की टोली राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होली एवं अन्य गीत गायन करते हुए और भारत माता की जय और वन्दे मातरम का उद्घोष करते हुए सेवित बस्ती के विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण किया और एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रतोष कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन एवं व्यवस्था प्रमुख राजकुमार, प्रधानाचार्य भारतीय शिशु मंदिर अलख नारायण, नगर कार्यवाह लखन एवं प्रचार प्रमुख विमलेश, अशोक यादव, हनुमान रस्तोगी, दीनानाथ खेमका, राजेंद्र गोयनका, अवधेश, राजकुमार तिवारी, संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

सिटी क्लब में लगने वाले माँ जालपा शाखा के स्वयंसेवकों ने भी शाखा विकिर के पश्चात होली मनाई और ठंडई पान किया। इस अवसर पर सह विभाग संघचालक धर्मराज, सह नगर कार्यवाह रितेश, सह व्यवस्था प्रमुख प्रदीप एवं प्रचार प्रमुख विमलेश, शाखा कार्यवाह राजेश शाह, मुख्य शिक्षक आशीष, विजेन मुखर्जी, जगदीश सिंह, रामचंद्र, विनोद गुप्ता, आत्रेयदत्त मिश्र, मनोज मिश्रा, कमलेश चौहान आदि रहे।

इसी क्रम में मुहकुचवा स्थित विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद के आवास पर सदर खंड की पहाड़ी शाखा के स्वयंसेवकों ने रंगों के साथ होली खेली। विभाग प्रचारक प्रतोष कुमार, विभाग संपर्क प्रमुख केशव तिवारी, सह जिला कार्यवाह नीरज द्विवेदी एवं व्यवस्था प्रमुख राजकुमार, राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहका संध्या त्रिपाठी, नीलम त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन