नेचुरल लुक से बिलकुल विपरीत है ‘अवंत गार्ड’ लुक, जाने इसके बारे में और दिखे बोल्ड और ब्यूटीफुल

अवंत गार्ड लुक नेचुरल लुक से बिलकुल विपरीत होता है ! इसमें आर्टिस्टिक, ड्रामेटिक और बोल्ड मेकअप की जरूरत होती है ! अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती है तो इस सीजन अपनाये अवंत गार्ड लुक! इस लुक के लिए चेहरे के किसी एक फीचर को हाईलाइट किया जाता है जैसे आईज या लिप्स ! साथ ही इसे आकर्षक बनाने के लिए पंख, स्टोन्स आदि का यूज किया जाता है इस तरह का लुक पाने के लिए फॉलो के ये टिप्स …

न्यूड मेकअप

इस प्रकार का मेकअप करते समय सबसे महत्त्वपूर्ण नियम है- जितने रंग कम उतना बेहतर. इस मेकअप में बेज, पीच रोज, न्यूड और बाकी बेसिक छटाओं का उपयोग किया जाता है.न्यूड मेकअप लुक के लिए अपनी आंखों को नैचुरल लुक देन के लिए पलकों पर काला मस्कारा लगाएं और उन्हें कर्ल करके खूबसूरत रूप दें.उसके बाद आंखों के केवल ऊपरी अंदरूनी कोने के भीतरी काजल लगाएं. इससे पलकें खूबसूरत और घनी नजर आएंगी.

avant garde look,natural make up tips,fashion tips,fashion trends,latest trends ,मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स,लेटेस्टट्रेंड्स

कैट आईज

कैट आई मेकअप में आईलाइनर काफी पतला लगाया लगाया जाता है और इसमें आंखों से कानों की तरफ लाईनर को बाहर लिया जाता है। आंखों के दोनों छोर से बाहर निकलता हुआ आईलाइनर ही सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कितना बाहर और कितना अंदर रखना चाहती हैं।

मैटेलिक शेड

गोल्डन और मैटेलिक दोनों ही शेड्स थोड़ा सा ड्रामेटिक लुक लिए रहते हैं। इन दोनों ही शेड्स की अपनी चमक मेकअप और ड्रेसअप को नया लुक दे देती है।मैटेलिक में मजेंटा, पर्पल, ब्ल्यू, पिंक आदि कलर्स पसंद किए जा रहे है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें