सीतापुर: बुआ के घर होली मिलने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

बिसवां,सीतापुर। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के अंतर्गत बुवा के घर होली मिलने गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खजान सिंह पुत्र रामसिंह निवासी धौकल गंज थाना रामपुर कला के पुत्र पिंकेश की हत्या का आरोप उनके पिता द्वारा लगाते हुए कोतवाली बिसवां मे मुकदमा दर्ज कराया है। खजान सिंह का कहना है कि मेरा पुत्र अपनी रिश्ते में लगने वाली बुआ के यहां रौआपुर होली मिलने गया था। जहां उसकी हत्या कर दी गई।

मृतक के पिता खजान सिंह ने गांव के ही रोहित सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह,दर्शन सिंह पुत्र राम सिंह,शुभम सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह,वालमति शशि पत्नी रोहित सिंह,योगेंद्र पुत्र रघुराज सिंह पर कोतवाली बिसवां मुकदमा दर्ज कराया है। वही मृत युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन