
- बिलसंडा के हिन्दू संगठन और ग्रामीणों ने किया था विरोध
बिलसंडा,पीलीभीत। रौतापुर में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को लेकर ग्रामीणों और हिन्दू संगठन के कार्यकताओं के हंगामा के बाद आखिर अवैध रूप से बनी गई मजार को हटवा दिया है।
थाना क्षेत्र के गाँव रौतापुर में गाँव के ही बाहर खाली पड़ी ग्राम समाज की जगह पर गाँव के ही एक व्यक्ति ने उसमें कमरा बनाकर अवैध रूप से एक मजार बना दी, और उसमें चादर चढ़ाने का कार्य भी शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया और अवैध रूप से बनी गई मजार के बारे में लोगों को जानकारी दी तो शनिवार को हिंदू संगठन बजरंग दल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा अपने अन्य कार्यकताओं के साथ गाँव रौतापुर पहुँचे उनके साथ गाँव के भी लोग एकत्र हो गए और अवैध रूप से बनी गई मजार का विरोध कर हंगामा करने लगे।
सूचना पर पहुँची बिलसंडा पुलिस ने प्रकरण को शान्त कराया और अवैध रूप से बनी गई मजार को वहाँ से हटवा दिया। एसओ सिंद्धान्त शर्मा ने बताया है कि अवैध रूप से बनी गई मजार को हटवा दिया गया ,गाँव में शांति व्यस्था बनी हुई है।