प्रयागराज: लेखपाल तक नहीं सुनते उपजिलाधिकारी के हुक्म, ग्राम पंचायत के प्रदत्त अधिकारों का हो रहा हनन

  • चार साल से निरंतर भूमि प्रबंधक समिति का अध्यक्ष गरीबों भूमिहीनों को अवैध कब्जे की ग्राम समांज की जमीनों को करना चाहते है आवंटन

कोरांव, प्रयागराज। एक ग्राम पंचायत के मुखिया ने अपने ही राजस्व विभाग के राजस्व अधिकारियों द्वारा पंचायतीराज अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों,कर्तव्यों,कृत्य,और प्रशाशन की अवमानना किए जाने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। और एक बार पुनः अंतिम बार मौका देते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज से लिखित आग्रह करते हुए हस्तक्षेप की मांग और उप जिलाधिकारी को सुझाव तथा प्रस्तावित भूमिहीनों को कृषि,एवं आवासीय आवंटन किए जाने के स्पष्ट आदेश दिए जाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि भूमि प्रबंधक समिति अल्हवा तहसील कोरांव इलाहाबाद ने ग्राम समाज की नवीन परती,बंजर जमीनों को भू माफियाओं से अवमुक्त कराकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए गांव के वाशिंदों जो भूमि और आवास हीन हैं उन्हें अवैध कब्जा मुक्त कराकर आवंटन किए जाने का एक अभियान सरकार की मंशा की तर्ज पर चलाया और कई बार इतने अंतराल में समिति की बैठक की गई और चयन किया गया। किंतु समिति के सचिव ने आवंटन पत्रावली तहसीलदार और उपजिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत नहीं किया। जबकि ग्राम प्रधान समिति अध्यक्ष ने कई बार डीएम आयुक्त और एसडीएम, एडीएम जनसुनवाई पोर्टल, सीएम हेल्प लाइन,जनता दर्शन,जन प्रतिनिधियों के जनता दरबार तक लिखित पत्राचार कर के आवंटन की मांग किया। किंतु कोई आज तक कोई समाधान नही हुआ

इस संदर्भ में डीएम एसडीएम आयुक्त,एमएलसी,विधायक, सांसद ने भी कई बार डीएम को पत्र लिख कर आवंटन किए जाने की सिफारिश की। शासन तक से भी मांग प्रधान ने किया और निर्देशन के बावजूदब कोई अमल राजस्व विभाग तहसील कोरांव और प्रयागराज ने नहीं किया।

ग्राम प्रधान अल्हवा अहद अहमद सिद्दीकी के अनुसार कई बार डीएम, एडीएम वित्त,राजस्व प्रयागराज,आयुक्त प्रयागराज मंडल,विधायक कोरांव,एमएलसी इलाहाबाद कौशाम्बी,पूर्व सांसद प्रयागराज,मुख्य मंत्री कार्यालय तक के निर्देश लिखित,और मौखिक भी एसडीएम कोरांव को दिए गए साथ ही एसडीएम कोरांव से कई बार स्वयं कहा गया किंतु राजस्व कर्मी आज तक उप जिलाधिकारी के हुक्म और ऊपर के अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं किए।

[ ग्राम प्रधान, अल्हवा ]

टाल मटोल करते आ रहे। क्यों कि ग्राम समाज की जमीनों को अवैध कब्जा करने वाले हर वर्ष अच्छी खासी फसल उगा कर लाभ उठा रहे हैं। और राजस्व कर्मियों का मुंह बंद कर देते हैं जिससे जमीनों का आवंटन न हो पाए और लाभ मिलता रहे।

फिलहाल ग्राम प्रधान अध्यक्ष भूमि प्रबंधक समिति अल्हवा ने एक बार डीएम प्रयागराज को अंतिम बार पत्र लिख कर आवंटन की मांग कर परिणाम देखने की बात कही है। अन्यथा सक्षम न्यायालय में याचिका दायर कर अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा नियम कानून को ताक पर रखने को ले कर याचिका दाखिल करेंगे।

मै क्षेत्रीय लेखपाल सें बात करके जांच खुद भी करुँगी यदि पट्टा सही पाया जायेगा तो पात्रता के आधार पर किया जायेगा
आकांक्षा सिंह, उपजिलाधिकारी कोरांव प्रयागराज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन