वीर सिंह भदोरिया को फिर से मिली जिले की कमान, समर्थकों में खुशी की लहर

  • भाजपा नेतृत्व में उन पर जताया विश्वास
  • समर्थकों में खुशी की लहर
  • जमकर हुई आतिशबाजी

गुरसहायगंज, कन्नौज। भाजपा के जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया को फिर से जिले की कमान सौंपे जाने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला कार्यालय पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया और लोगों ने आतिशबाजी छुड़ाई और जिला अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया।
भाजपा के जिला अध्यक्ष पद के लिए पिछले कई दिनों से चल रही कशमकश रविवार को वीर सिंह भदोरिया के फिर से जिला अध्यक्ष घोषित किए जाने के साथ ही समाप्त हो गई।

जिला अध्यक्ष बनने के लिए 17 लोगों ने अपने आवेदन किए थे और उन्हें प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया था लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने वीर सिंह भदौरिया पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से जिले की कमान सौंप दी है। रविवार की दोपहर भाजपा प्रदेश नेतृत्व की ओर से उनका नाम जिला अध्यक्ष पद के लिए घोषित किए जाने की सूचना मिलते ही भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई।

वीर सिंह भदोरिया को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सैकड़ो समर्थक जिला कार्यालय पहुंच गए और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी हित में कार्य किया जाएगा। संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा। सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट