लखीमपुर: पुलिस को धता बताते हुए 24 घंटे में चोरों ने 2 बड़ी चोरियो को दिया अंजाम

  • परिवार सहित दिल्ली जाते ही खाली मकान पर चोरों ने किया हाथ साफ

लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने गृह स्वामियों के घर पर न होने का फायदा उठाते हुए मकान के ताले तोड़कर जेवर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दरअसल गृह स्वामी किसी काम से बस द्वारा दिल्ली गए हुए थे और घर में पले चिड़ियों व मछलियों को दाना देने के लिए पड़ोस के कुछ लोगों को भेजा। दाना देने के लिए पहुंचे पड़ोसियों ने गृह स्वामी को घर में चोरी होने की बात बताई। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता कुसुम सोनी पत्नी पवन सोनी निवासी मोहल्ला मुन्नूगंज कस्बा गोला खीरी ने गोला कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका लड़का दुर्गेश सोनी 12 मार्च 2025 की शाम करीब 7:30 बजे गोला से दिल्ली बस के द्वारा परिवार सहित गया था। पीड़िता के लड़के का घर मोहल्ला मुन्नूगंज कस्बा बंद था। पीड़िता के लड़के दुर्गेश सोनी ने अपने दोस्त अमित त्रिपाठी व राखी वर्मा को घर पर चिड़ियों व मछलियों को दाना देने के लिए 15 मार्च को शाम करीब 5:00 बजे भेजा जहां पहुंचने पर अमित व राखी ने देखा कि गेट का ताला टूटा था तथा अंदर जाकर देखा तो अन्य दरवाजे के ताले टूटे थे जिसकी सूचना पीड़िता के लड़के को दोस्तों ने फोन पर दी।

पीड़िता ने बताया कि उसके लड़की के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सेफ का लॉकर तोड़कर उसमें रखा जेवर लगभग डेढ़ किलो चांदी तथा 25 ग्राम सोना व ₹10000 नकदी चोरी करके चले गए तथा अन्य सामान तितर बितर कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके लड़के का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उसका इलाज दिल्ली में चल रहा था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बीएनएस एक्ट अन्तर्गत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लाखों की ज्वेलरी और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ –

14 मार्च 2025 की रात में एक और चोरी की बड़ी घटना गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश में आई है पीड़ित सर्वेश कुमार गौतम पुत्र बनवारी लाल निवासी मोहल्ला भारत भूषण कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना दिनांक 14 मार्च की रात की है जब पीड़ित अपने परिवार सहित अपने कुछ कार्य से मकान के गेट में ताला डालकर बाहर गया था इसी बीच पीड़ित के घर में चोरी हो गई।

चोरों ने तीन लेडीज अंगूठी, एक लेडीज चेन, एक जेंट्स चैन, हार, झुमकी, दो अंगूठी जेंट्स, कान के टप्स, तीन जोड़ी पायल, कमर बिछुआ जिसकी कीमत लगभग साढ़े 4 लाख और साथ में लगभग 8000 नगदी पर हाथ साफ कर गए। पीड़ित ने बताया कि जब 15 मार्च 2025 को अपने घर वापस आया तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर गया तो देखा सभी बक्से अलमारी के ताला टूटे हुए मिले। फिलहाल पुलिस ने बीएनएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन