बहराइच: कई वर्षों से अपने ही ब्लॉक में पैर जमाए बैठा है पूर्व प्रधान का सेक्रेटरी पुत्र, शासन-प्रशासन मौन !

  • डीएम साहिबा काश जरवल ब्लाक पर भी नजरें इनायत हो जाती आपकी ?

जरवल/बहराइच। अगर ये संयोग कहा जाए तो अतिषियोक्त भी नही पर ये बात भी सही है कि ब्लाक जरवल में राजेश्वर नाम का एक ऐसा अधिकारी जो ग्राम विकास अधिकारी भी है जो कई वर्षों से इसी जरवल ब्लाक में अंगद की तरह अपना पैर जमाए बैठा है l जब कि उसके पिताश्री बदलूराम इसी ब्लाक ग्राम पंचायत चहलार के ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं।

यही नही इस ब्लाक की वित्तीय अनियमिता भी सुरसा की तरह हमेशा मुँह फैलाए खड़ी रहती हैं। रही बात इसी ब्लाक पूर्व ग्राम प्रधान के सेक्रेटरी पुत्र राजेश्वर यादव की ओर भी शासन की ट्रांसफर नीति भी काम नही कर रही जिस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

यह है नियम –

जरवल। कुछ समय अपने आवंटित ग्रामों में विकास कार्यों के निगरानी के लिए,और कुछ समय ब्लॉक कार्यालय में योजनाओ और नीतियों के क्रियान्वयन के लिए रहना चाहिए पर एसा यहाँ ठीक इसके विपरीत दिखाई दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन