संभल: पुलिस चौकी में शराब की बोतल लहराकर युवकों ने नशे में किया डांस, वीडियो वायरल

  • रविवार को पुलिसकर्मियों ने खेली थी होली, बाद में पहुंचे बाहरी लोगों ने लहराई शराब की बोतल
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हाथ में बोतल लेकर किया गया डांस
  • पुलिसकर्मियों की पड़ी नजर तो बोतल हाथ से लेकर, बाहरी लोगों को भेज दिया घर

संभल। संभल जनपद में जहां रविवार को पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रशासन द्वारा होली के रंग में रंगते हुए होली खेली गई तो वहीं कैलादेवी थाना क्षेत्र के सौंधन पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों के होली खेलने के बाद कुछ बाहरी लोगों ने चौकी में पहुंचकर जमकर डांस किया और हाथ में अंग्रेजी शराब की बोतल लेकर लहराते हुए डांस करते वीडियो भी बनवाया। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक अन्य युवकों के साथ हाथ में अंग्रेजी शराब की बोतल लेकर लहराता हुआ डांस करता नजर आ रहा है।

हालांकि जब पुलिसकर्मियों की उस पर नजर पड़ी तो उससे बोतल छीन ली गई और सभी बाहरी युवकों को चौकी से भेज दिया गया। जनपद में जहां बीते दो दिनों तक जनपद वासियों ने होली मनाई तो वहीं पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर होली त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखी। जिसके पश्चात बीते रविवार को प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा होली खेली गई थी। जहां संभल जनपद में बहजोई एएसपी कार्यालय पर एसपी संग जिलाधिकारी व संभल सीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी जमकर होली खोली और डांस भी किया था।

लेकिन कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन पुलिस चौकी में जहां चौकी प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने भी होली खेली। वहीं उसके पश्चात सौंधन गांव निवासी कुछ बाहरी लोग की चौकी पहुंच गए और उन्होंने होली के गानों पर जमकर डांस किया तथा उन्हीं में से एक युवक ने अंग्रेजी शराब की बोतल हाथ में लेकर डांस किया । हाथ में शराब की बोतल लेकर लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि शराब की बोतल हाथ में लेकर डांस करते समय जब पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो उस युवक से बोतल ले ली गई और बाहरी लोगों को चौकी से बाहर कर दिया गया था।

रविवार को पुलिसकर्मियों द्वारा होली खेली जा रही थी, वहीं सौंधन से कुछ युवक व एक ग्राम पंचायत सदस्य होली खेलने के लिए आ गए थे। ग्राम पंचायत सदस्य के हाथ में शराब की बोतल थी। लेकिन जब पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो उससे ले ली गई और उन्हें बाहर कर दिया गया।
बोतल उसी समय पुलिसकर्मियों द्वारा ले ली गई थी।

सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कैला देवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन