सीतापुर: अग्रवाल समाज देश का सबसे जागरूक समाज- विधायक ज्ञान तिवारी

  • अग्रवाल सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधायक ज्ञान तिवारी
  • जिलाध्यक्ष ने समाज के विभिन्न लोगों को किया सम्मानित

सीतापुर। अग्रवाल सभा सीतापुर का होली मिलन कार्यक्रम जीके ग्राण्ड गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवता विधायक ज्ञान तिवारी व विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु रहे। कार्यक्रम में एक ओर जहाँ समाज के लोगो ने पाराम्परिक व्यंजनों के साथ फूलों की होली, भजन संध्या व क्रष्ण लीला झाँकी का लुत्फ उठाया वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल के साथ अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला सभा, मारवाड़ी युवा मंच के 70 से अधिक पदाधिकारियों ने संरक्षकगणों प्रेमचन्द्र अग्रवाल, प्रहलाद राय अग्रवाल, रमापति अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, के निर्देशन में समाज के हित में निष्ठा समर्पण व अनुशासन से कार्य करने की शपथ ली।

कार्यक्रम के मध्य में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे जागरुक समाजसेवियों संदीप गुप्ता, विजय सेठ, राजेश बिंदल, विवेक अग्रवाल, संकल्प सोनकर, हर्षित गुप्ता, सरदार चरनजीत सिंह, आशीष शास्त्री, आदि का स्मृति चिन्ह देकर अग्रवाल सभा द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञान तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में सबसे जागरुक समाज यदि कोई है तो वह अग्रवाल समाज से जिसने आवश्यकता पड़ने पर तन मन धन अर्पित कर राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया है। मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूँ और यह आश्वासन देता हूँ जब भी अग्रवाल सभा को मेरी आवश्यकता पड़ेगी मै उपस्थित रहूँगा।

कार्यक्रम के अन्त में सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल सभा मूल रुप से सामाजिक संगठन है और यह समाज के हित में समाज के लोगो को जोड़कर कार्य करती आयी है और कार्य करती रहेगी।

हम सब मिलकर अपने जिले के विकास में योगदान करते रहेगे। कार्यक्रम में मंजू मुरारका, मिथिला सर्राफ, साधना अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, आकाश बजरंगी, अरविन्द जिन्दल, अशोक अग्रवाल, संदीप भरतिया, वैभव अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (गोलू), प्रतीक गोयल, केवलराम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंजनी लाठ, शिवमोहन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बंसत गोयल, अभिषेक जिंदल, विजय बंसल, रचित एरन, सुनील अग्रवाल, आदि सहित सैकड़ों युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठों एवं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों का आनन्द लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन