मुस्लिम पर्सनल बोर्ड का विरोध करने जा रहे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर के काफिले को पुलिस बल ने रोका

  • उदिता त्यागी व पिंकी चौधरी सहित महामंडलेश्वर के सभी साथी हाउस अरेस्ट
  • अनिल चौधरी,सचिन सिरोही तथा कई अन्य हिंदूवादियों ने जंतर मंतर पर अपना विरोध दर्ज कराया

गाजियाबाद, नई दिल्ली। आज जब महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज अपने साथियों के साथ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धरने का विरोध करने दिल्ली जंतर मंतर जा रहे थे तब पुलिस ने डासना देवी मंदिर को छावनी बना कर उन्हें रोक दिया।

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने आज मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मौलाना मदनी के दिल्ली जंतर मंतर पर उनके आंदोलन का विरोध करने के लिए वहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान किया था जिसे केंद्र और यूपी की पुलिस ने विफल कर दिया। डॉ उदिता त्यागी व पिंकी चौधरी जैसे उनके समर्थकों को घर ने नजरबंद कर दिया और शिवशक्ति धाम डासना को पुलिस छावनी बना दिया गया।

इतने प्रतिबंधों के बाद में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के आह्वान पर अनिल चौधरी,सचिन सिरोही सहित उनके अनेक शिष्य जंतर मंतर दिल्ली पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और किसी अज्ञात स्थान पर ले गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन