
- रेल मंत्रालय के कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने उठाया मुद्दा
- धन अवमुक्त कर यथाशीघ्र कार्य का शुभारंभ कराने की रखी मांग
- शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन तथा डिब्रूगढ़ राजधानी के ठहराव की मांग
- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को बरेली की जगह शाहजहांपुर से चलाए जाने की मांग की
शाहजहांपुर। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने सोमवार को राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कार्यक्रम पर चर्चा के संबंध में चर्चा के दौरान सदन में रेल मंत्रालय के विषय के विभिन्न मुद्दों पर अपने वक्तत्व को रखा। इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से सामरिक एवं महत्वाकांक्षी रेल परियोजना फर्रुखाबाद- मैलानी नई रेलवे लाइन पर वर्तमान बजट में धन अवमुक्त करके यथाशीघ्र कार्य का शुभारंभ कराने की मांग की।
इस दौरान सांसद मिथिलेश कुमार ने बताया कि फर्रुखाबाद-मैलानी नई रेलवे लाइन बिछाने हेतु सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। परंतु इस परियोजना पर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना के पूरा होने के बाद क्षेत्र में निवास करने वाले लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगी। तथा इस पिछड़े क्षेत्र में व्यवसाय तथा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे साथ ही रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी। यह नई रेलवे लाइन विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ-साथ सामरिक दृष्टिकोण से भी उपयोगी बन सकेगी।
राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने रेलमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जनहित की परियोजना फर्रुखाबाद-मैलानी नई रेल लाइन पर वर्तमान बजट में धन अवमुक्त करके यथाशीघ्र कार्य का शुभारंभ कराने की मांग की । साथ ही राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने रेल मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत जो स्टेशन स्वीकृत हुए थे। उनमें जनपद शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल था।
अधिकारियों की उदासीनता के चलते पिछले छः महीने से कोई भी निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। कई बार डीआरएम मुरादाबाद को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया। पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। सांसद ने रेल मंत्री से कार्यवाही करते हुए अमृत योजना अंतर्गत जल्द ही शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का कार्य पूर्ण कराने का अनुरोध किया है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने माननीय रेल मंत्री को अवगत कराया कि उनका गृह जनपद शाहजहांपुर प्रमुख औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र है। जिसके कारण बाहरी व्यापारियों एवं शाहजहांपुर के व्यापारियों आना-जाना लगा रहता है। इसके लिए वंदे भारत ट्रेन तथा डिब्रूगढ़ राजधानी (गाड़ी संख्या, 20504 – 20505) को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने की आवश्यकता है।
नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315 – 14316) को बरेली की जगह शाहजहांपुर से चलाए जाने की मांग भी की। तथा शाहजहांपुर को जाम से निजात दिलाने को लेकर माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने माननीय रेल मंत्री जी से रेलवे की खाली पड़ी जमीन को नगर निगम शाहजहांपुर को स्थानांतरित करने की मांग की। जिससे कि शाहजहांपुर को जाम से निजात मिल सके।