
- डीएम-एसपी ने नरैनी तहसील में सुनीं जनता की फरियादें
- समाधान दिवस में 72 शिकायतों में पांच का हुआ निस्तारण
बांदा। शासन के निर्देश पर आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में देरी से पहुंचना तीन लेखपालों को खासा महंगा पड़ गया। डीएम ने देरी से आने पर तीनों लेखपालों को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने देरशाम तीनों लेखपालों को निलंबित कर दिया। उधर, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से नरैनी तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतें सुनीं। पेश हुए 72 प्रार्थना पत्रों में मात्र पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ।
नरैनी तहसील सभागार में सोमवार को डीएम जे.रीभा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। लेखपाल खुशबू गुप्ता, रामप्रसाद और अभिषेक के समाधान दिवस में देरी से पहुंचने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सत्यप्रकाश ने तीनों लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
समाधान दिवस में विद्युत, पुलिस व आपूर्ति विभाग से संबंधित छह-छह, राजस्व के 31, विकास के आठ समेत अन्य विभागों से संबंधित कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें।
समस्याओं के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। शिकायतों के निस्तरण में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। करौली गांव निवासी फरियादी की शिकायत पर रास्ते में अतिक्रमण मुक्त कराने को तहसीलदार को निर्देश दिए।
एसपी ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायती पत्रों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी नरैनी सत्यप्रकाश, पीडी डीआरडीए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार नरैनी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील क्षेत्र के बडे बकायेदारों से वसूली के निर्देश –
डीएम ने तहसील का निरीक्षण करते हुए नजारत, भूलेख कार्यालय, अभिलेखागार, मतदाता पंजीकरण केंद्र, भूलेख कंप्यूटर कक्ष समेत अन्य पटलों का निरीक्षण किया। संग्रह अनुभाग का निरीक्षण करते हुए बडे बकायेदारों से बकाया वसूली करने के निर्देश दिए। राजस्व गांवों के अभिलेखों के रखरखाव दुरस्त रखने तथा पुराने अभिलेखों की राजस्व ग्रामवार सूची बनाकर व्यवस्थित रूप से रखने को कहा।
भूलेख कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा खतौनी जारी करने की दर को अंकित कराने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। इस दौरान उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश व तहसीलदार समेत संबंधित पटल सहायक उपस्थित रहे।