लोकसभा में बोले सांसद: इकलौता कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो रेलसेवा से वंचित

पडरौना, कुशीनगर। कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने सोमवार को लोस में रेल अनुदानों पर चर्चा के दौरान कहा कि कुशीनगर देश का इकलौता इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो रेल सेवा की सुविधा से वंचित है। जबकि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में किया था।
रेल अनुदानों की चर्चा करते हुए सांसद श्री दुबे ने रेल लाइनों के निर्माण, रेल लाइनों के विद्युतीकरण की वर्ष 2014 से 2024 के बीच की उपलब्धियों की चर्चा की।

इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को शत प्रतिशत रेल मंत्रालय ने अंगीकार किया है। 2014 के पूर्व रेलवे के प्लेटफार्म, रेलवे प्रतीक्षालय, रेलवे लाइन, रेलवे कोच के शौचालय, रेल के डिब्बों में चलना, बैठना सब दुरूह था। अब ये सभी पूरे देश मे स्वच्छता की नजीर के रूप में पेश किए जाते हैं।

सांसद ने कहा कि डेढ़ दशक पूर्व छितौनी-तमकुहीरोड रेल परियोजना को सिर्फ 5 किमी खड्डा से छितौनी का निर्माण कर काम ठप कर दिया गया था। इसके दस वर्ष बाद मौजूदा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले रेल बजट में 10 करोड़ रुपये जमीन के मुआवजा के लिए स्वीकृत किया। यह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि पड़रौना भी रेल मंत्रालय की उपलब्धियों से वंचित नहीं है।

यहाँ नागरिकों व व्यापारियों की मांग पर एक अंडरपास व एक एल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है। ऐसे में रेलमंत्री से मांग है कि कुशीनगर के बौद्ध सर्किट में शामिल होने, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ स्थली होने के कारण कुशीनगर को रेल की सुविधा से जोड़ा जाना जनहित में अनिवार्य है। उन्होंने इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कुशीनगर देश का पहला ऐसा इंटटनेशनल एयरपोर्ट है जो रेल सुविधा से वंचित है। इस कमी को हर हाल में पूरा किया जाना जनहित में आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन