श्रावस्ती: स्कूल टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सिरसिया, श्रावस्ती। सिरसिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बलनपुर बसन्तपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सन्तलिया के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्तलिया में तैनात शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पिता ने थानाध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल टीचर ने गुरु और शिष्य की परंपरा का हनन किया है। छात्रा से अश्लील बात करने और छेड़छाड़ की है। ऐसे शिक्षक को स्कूल में रखने से मर्यादा भंग होगी। ऐसे में उसको निलंबित करने और उसके खिलाफ त्वरित एक्शन लेने की मांग की गई है। थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जिस पर पाक्सो एक्ट व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन