हरदोई: दैवीय आपदाओं को लेकर विधान परिषद समिति ने बैठक कर दिए निर्देश

हरदोई । विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जाँच समिति के सभापति अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। समिति सदस्य के रूप में विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने प्रतिभाग किया।

सभापति ने कहा कि आपदा प्रभाव न्यूनीकरण के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। आपदा से प्रभावित होने वाले पात्रों को तत्काल सहायता पहुंचाने को कहा। समिति ने आंधी में पेंड़ से गिरकर जख़्मी होने की स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में घर डूबने की स्थिति में पात्रों को बर्तन व कपड़े आदि की खरीद के लिए सहायता दी जाये। समिति ने बाढ़ का पानी उतरने के बाद कृषि भूमि से गाद निकालने के लिए सहायता उपलब्ध कराने को कहा व फसलों को हुई क्षति का आंकलन जल्द से जल्द कराकर किसान को सहायता देने के निर्देश दिए।

उन्होंने भूमिहीन पशुपालकों को नियमानुसार पशुहानि का मुआवजा देने, प्रभावित नाविकों की सहायता करने, आपदा से क्षतिग्रस्त मकान के मामले में पात्रों को नियमानुसार लाभान्वित करने, क्षतिग्रस्त मार्गो की मरम्मत में देरी न करने, क्षतिग्रस्त प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत तत्काल कराने, प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक संपत्तियों के नुकसान में त्वरित सहायता पहुंचाने, आपदा से निपटने के लिए स्थायी उपाय करने, आपदा से प्रभावित लोगों हेतु सहायता प्रावधानों का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। विधान परिषद समिति ने जन प्रतिनिधियों व आम लोगों को टोल फ्री नम्बर के बारे में बताने, दैवीय आपदा मामले में जन प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त करने, प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कैम्प में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए उनकी टीम लगातार सक्रिय रहकर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा सूचित किये गए दैवीय आपदा के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सभापति ने जनपद में आपदा प्रभावितों को त्वरित सहायता देने के लिए जिलाधिकारी की सराहना की।

अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने विभिन्न आपदाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अन्य सम्बंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन